ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी करने के मामले बढ़ गए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी सतर्कता दिखाते हुए ट्विटर पर सीबीएसई के नाम से चल रहे 30 फेक अकाउंट्स की लिस्ट बनाकर शेयर की है। बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे इन अकाउंट्स को फॉलो न करें।
सीबीएसई ने एक्स पर अपने नाम और लोगो का दुरुपयोग करने वाले फर्जी सोशल मीडिया हैंडल की लिस्ट तैयार की है और साझा भी की है। इसका उद्देश्य गलत जानकारियों को रोकना है। सीबीएसई बोर्ड का आधिकारिक एक्स अकाउंट @cbseindia29 है।