ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं बोर्ड में 47 हजार से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वहीं (सीबीएसई) ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जिसमें 93.6 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि दसवीं कक्षा के नतीजों में 94.75 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जो लड़कों की तुलना में 2.04 प्रतिशत अधिक है। वहीं 12वीं में भी छात्राओं ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया। इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 91.52 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। इस कक्षा के परिणाम में 87.98 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए।
दसवीं बोर्ड में 47 हजार से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वहीं 2.12 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि 1.32 लाख से अधिक छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है और इसमें पिछले साल की तुलना में मामूली कमी आई है।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिकॉर्ड प्रदर्शन
दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने 12वीं की परीक्षा में एक बार फिर रिकार्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए परिणाम 96.99 प्रतिशत पर जा पहुंचाया जो कि देशभर की तुलना में 9 फीसदी अधिक है।



















