ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बिहार में पुल ढहने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। राज्य में पिछले कई दिनों से पुल ढहने के कई मामले सामने आए हैं। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें मांग की गई है कि हाल के वर्षों मंम छोटे-बड़े पुलों के हुए निर्माण के स्ट्रक्चर का पूरी तरह से ऑडिट कराया जाए।
याचिकाकर्ता के अनुसार पिछले दो सालों में 12 पुल और कई निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना सामने आई है। याचिका में कहा गया है चूंकि बिहार बाढ़ प्रभावित राज्य है। जहां 68000 वर्ग किलोमीटर यानी 73.6 फीसद भूभाग बाढ़ की चपेट में रहता है।
याचिका कर्ता बृजेश सिंह ने याचिका में कहा है कि बिहार में सुरक्षा के लिए समिति जैसा स्थायी निकाय बनाया जाए। सरकार तथा ठेकेदारों की घोर लापरवाही सामने आई है।
याचिकाकर्ता ने यह भी मांग की है कि बिहार में चल रहे पुल निर्माण कार्य के लिए संबधित उच्च स्तरीय विशेषज्ञों को शामिल कराया जाए जो बिहार में सभी मौजूदा और निर्माणाधीन पुलों की निरंतर देखरेख कर सकें। इसके साथ ही सभी पुलों की स्थिति का व्यापक डेटाबेस तैयार कर सकें।