ब्लिट्ज ब्यूरो
टोरंटो। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर डेविड एबी ने कहा है कि सरकार खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों के संबंध में जानकारी छिपा रही है। ट्रुडो कुछ छिपा रहे हैं या बताने को उनके पास कुछ भी ठोस नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अब तक भारत पर जो भी आरोप लगाए हैं, उनसे जुड़े कोई पुख्ता सबूत या खुफिया जानकारी किसी के पास नहीं है। असल में ट्रूडो जिन्हें सुबूत बता रहे हैं वे सभी बातें इंटरनेट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। निज्जर की हत्या ट्रूडो के राज्य में हुई है।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार लिबरल नेता ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री ने उनसे संपर्क कर कहा है कि ओटावा यह सुनिश्चित करना चाहता है कि प्रांत के पास अपने निवासियों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक विवरण हों‚ लेकिन अच्छी तरह से जानकारी साझा नहीं की गई है। एबी ने कहा‚ मैं लगातार संघीय सरकार और संबंधित एजेंसियों पर इस नवीनतम घटना के बारे में जानकारी दबाए रखने के बजाय प्रांत के साथ साझा करने के लिए दबाव डाल रहा हूं। उन्होंने कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (सीएसआईएस) के निदेशक के साथ एक ब्रीफिंग को भी ‘निराशाजनक’ बताया क्योंकि कोई ठोस जानकारी प्रदान नहीं की गई। एबी ने वैंकूवर में एक मीडिया सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी समुदायों की चिंताओं की बेहतर तरीके से रक्षा और समाधान करने के लिए संघीय खुफिया जानकारी की आवश्यकता है।
हम प्रवासी समुदायों‚ दुनिया के अन्य हिस्सों में घरेलू संबंध रखने वाले लोगों को विदेशी हस्तक्षेप से तब तक नहीं बचा सकते जब तक हम नहीं जानते कि विदेशी हस्तक्षेप हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर खुफिया सेवा किसी कानूनी वजह से हमें जानकारी नहीं दे रही है, तो हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि ऐसी कानूनी बाध्यताओं को खत्म किया जाए, जो लोकहित से जुड़ी सूचनाओं के निर्बाध आदान-प्रदान को रोकते हैं। एबी की टिप्पणियों को ट्रूडो के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
भारत के साथ संपर्क में : अमेरिका
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका एक सिख अलगाववादी की हत्या मामले में भारत के साथ संपर्क में है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन–पियरे ने कहा‚ ‘हमने भारत सरकार के साथ बातचीत की है। हालांकि‚ हम साफ तौर पर निजी राजनयिक बातचीत में शामिल नहीं होंगे।
पीछे हटे कनाडा, तभी होगा समाधान : विकास स्वरूप
कनाडा में भारत के पूर्व राजदूत व विदेश मंत्रालय के सचिव रह चुके विकास स्वरूप ने कहा कि ट्रूडो की गैरजिम्मेदाराना हरकत की वजह से पैदा हुए कूटनीतिक विवाद के समाधान के लिए कनाडा को पीछे हटना होगा। कनाडा के अल्बर्टा में ग्लोबल बिजनेस फोरम में उन्होंने कहा,आतंकी की हत्या का झूठा आरोप लगाकर कनाडा की ओर से भारत के साथ रिश्तों को दांव पर लगाना समझ से परे है।