ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सीए की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था आईसीएआई यानी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही परीक्षा के परिणाम की घोषणा की जाने वाली है। इस संबंध में परिणाम के अपडेट्स icai.org के अलावा icai.nic.in पर भी जारी किए जा सकते हैं। मई में आयोजित परीक्षा के लिए स्कोरकार्ड को जल्द ही उम्मीदवार देख और डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा परिणाम के संबंध में आईसीएआई की वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि ‘आईसीएआई सीए का परिणाम जारी होने के बाद स्कोरकार्ड को सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर चेक किया जा सकेगा। इसके अलावा मई/जून 2023 में हुई सीए परीक्षा के परिणाम लिंक को हटा लिया गया है।’