ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आटो कंपनियों, मारुति, महिंद्रा, ऑडी इंडिया, टाटा मोटर्स, वैगन, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और हुंडई व अन्य ने नए साल के पहले ही महीने में अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की तैयारियां कर ली है। कंपनियों का कहना है कि प्राॅडक्शन मूल्यों में वृद्धि को देखते हुए वाहनों की कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया है।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति कम कीमत वाली कार ऑल्टो से लेकर मल्टी-यूटिलिटी वाहन इनविक्टो तक वाहनों की श्रृंखला बेचती है। इनकी कीमत 3.54 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स- शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी ने कहा कि मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन खंड के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि मुद्रास्फीति और निर्माण कीमतों के दृष्टिकोण के अनुरूप ‘हमारी जनवरी 2024 से प्रभावी रूप से अपने वाहनों के लिए मूल्य
वृद्धि करने की योजना है।’ उधर टाटा मोटर्स ने भी कहा कि वह जनवरी, 2024 में अपने यात्री और इलेक्टि्रक वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी।
कौन कंपनी कितना बढ़ाएंगी दाम
ऑडी: दो प्रतिशत तक
मर्सिडीज-बेंज इंडिया: दो फीसद
वोल्वो कार इंडिया: दो प्रतिशत तक
स्कोडा आटो इंडिया: दो प्रतिशत तक
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया: दो प्रतिशत तक
बीएमडब्ल्यू: दो फीसद तक
हुंडई व एमजी मोटर्स: एक से दो प्रतिशत तक।