ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। हाई कोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भारत के सबसे पुराने उच्च न्यायालय कलकत्ता हाई कोर्ट में वेकेंसी निकली है। यहां लोअर डिवीजन असिस्टेंट (एलडीए) भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.calcuttahighcourt. gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2024 है। पदों की संख्या 245 है।
वेकेंसी डिटेल्स : इस सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य है। जरूरी योग्यता : आयुसीमा- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। राज्य के आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। सैलरी- लेवल-6 (22,700/- से लेकर 58,500/- प्रति माह) न्यूनतम पे- 24,100/- इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क : पश्चिम बंगाल राज्य के एससी और एसटी अभ्यर्थियों को 400 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य वर्गों के लिए यह शुल्क 800 रुपये तय किया गया है। चयन प्रक्रिया- प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग टेस्ट फेज-I, कॉम्पिटिटिव रिटन टेस्ट फेज 2, वाइवा।
ऑनलाइन करें आवेदन
उच्च न्यायालय की इस वेकेंसी में उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि प्री एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इसके लिए अलग से अभ्यर्थियों को बाय पोस्ट हॉल टिकट नहीं भेजे जाएंगे। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं या नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।