ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी 5 राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। वह किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। इस घोषणा को विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
अधीर रंजन ने मांगी माफी
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के लिए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर माफी मांग ली है। माफी मांगने के बाद अब अधीर रंजन का सस्पेंशन वापस ले लिया जाएगा। विशेषाधिकार समिति इसके लिए लोकसभा स्पीकर के पास प्रस्ताव भेजेगी।
विशेष संसद सत्र 18 सितंबर से
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इसमें कुल 5 बैठकें होंगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया पर बताया कि अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं।