ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना के तहत बैलट सिस्टम से 3000 भारतीयों को वीजा देगा। इस योजना में 18 से 30 वर्ष के भारतीय नागरिकों को ब्रिटेन में दो साल तक रहने और काम करने की अनुमति मिलती है। उच्चायोग ने इस वीजा के लिए पात्रता की शर्तें भी जारी की हैं।
ब्रिटिश उच्चायोग ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर बताया कि सेलेक्शन लॉटरी सिस्टम के जरिए होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए पासपोर्ट, डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल, आईडी, एजुकेशनल डॉक्यूमेंट, वित्तीय दस्तावेज समेत सभी जरूरी कागजात होने अनिवार्य हैं। सेलेक्ट होने वाले आवेदक को ईमेल भेजकर रिजल्ट बताया जाएगा।