ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। कहते हैं कि किसी काम को करने में लगन हो और भरपूर मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी। यही बात शत-प्रतिशत तिजारा के संतोष कुमार यादव के ऊपर भी बैठती है।
– तोड़ा चाइनीज कंपनियों का दबदबा
उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद एयर कंडीशनर बनाने वाली एक कंपनी में जब ट्रेनी का काम शुरू किया था तो उन्हें भान भी नहीं होगा कि वह यह मुकाम हासिल करेंगे। आज वह डायकिन, स्नाइडर, किर्लोस्कर और ब्ल्यू स्टार जैसी कंपनियों को तो हीट एक्सचेंजर की सप्लाई करते ही हैं, अमेरिका और कनाडा समेत दुनिया के नौ देशों में निर्यात भी करते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं केआरएन हीट एक्सचेंजर के फाउंडर एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर संतोष कुमार यादव की सक्सेस स्टोरी।
तिजारा में हुआ जन्म
संतोष कुमार यादव का जन्म राजस्थान में तिजारा के एक छोटे से गांव में हुआ था। वहीं से उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा भी हुई।
बाड़मेर पोलिटेक्निक कॉलेज में व्यावसायिक शिक्षा
हाई स्कूल पास करने के बाद संतोष का दाखिला बाड़मेर के पोलिटेक्निक कॉलेज में हो गया। वहां वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने पहुंच गए। डिप्लोमा करने का फायदा यह हुआ कि वहां से पास करने के बाद तुरंत ही नौकरी मिल गई। इससे किसान पिता को काफी राहत मिली।
आज नीमराना केआरएन हीट
एक्सचेंज के प्रोमोटर
वहां से शुरू हुआ सफर खत्म हुआ नीमराना केआरएन हीट एक्सचेंज के प्रोमोटर के रूप में। आज यह कंपनी एयर कंडीशनर और रेफ्रीजरेटर बनाने वाली जापानी और अमेरिकी कंपनियों को भी उपकरण निर्यात करती है। पहले इस क्षेत्र में चाइनीज कंपनियों का ही दबदबा था।