– विश्व का सबसे बड़ा जानवर है अंटार्कटिका ब्लू व्हेल
– उत्तर अटलांटिक महासागर, नॉर्थ पैसेफिक, दक्षिणी सागर, हिंद महासागर और दक्षिण प्रशांत महासागर में पाई जाती है।
– ब्लू व्हेल का वजन तकरीबन 4,00,000 पाउंड।
– एक व्हेल 33 हाथियों के वजन के बराबर ।
– लंबाई 98 फीट । दिल छोटी कार जितना।
– अकेली जीभ ही हाथी के वजन जितनी भारी।
– इसके आगे डायनासोर भी छोटा।
– डायनासोर के सबसे बड़े कंकाल की लंबाई 27 मीटर पाई गई है, लेकिन ब्लू व्हेल का आकार 30 मीटर से ज्यादा।
– यह धरती पर पाया जाने वाला सबसे बड़ा स्तनधारी जीव भी ।
– आवाज दुनिया में सबसे तेज, किसी जेट इंजन से भी ज्यादा। इसकी धीमी आवाज को भी सैकड़ों मील दूर तक सुना जा सकता है। एक जेट इंजन 140 डेसीबल की ध्वनि उत्पन्न करता है, जबकि ब्लू व्हेल एक बार में 188 डेसीबल तक की ध्वनि पैदा कर सकती है।
– ब्लू व्हेल के शरीर में गिल्स नहीं, इंसानों की तरह फेफड़े होते हैं। पानी के अंदर सांस नहीं ले सकती, हर मिनट पानी की सतह पर सांस लेने आती है।
– औसत आयु 80 से 90 साल।