ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करने के दौरान पीएम मुद्रा लोन को लेकर एक बड़ा एलान किया।
उन्होंने कहा कि अब मुद्रा लोन 20 लाख रुपये तक मिल सकेगा। जबकि इससे पहले ये लोन सीमा 10 लाख रुपये तक की थी। ऐसे में इस घोषणा से मुद्रा लोन लेने वाले लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल सकता है।
क्या है ये योजना?
दरअसल, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को केंद्र सरकार चलाती है और इसके अंतर्गत लोगों को नया व्यापार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के दस लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। हालांकि, आज बजट में अब इस सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है।
कब शुरु हुई योजना?
भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी। ये योजना सीधे तौर पर उन लोगों को लाभान्वित करती है, जो संसाधनों के अभाव में अपना नया व्यापार शुरू नहीं कर पाते हैं।
योजना के तहत लाभार्थी को एक मुद्रा कार्ड मिलता है। मुद्रा कार्ड का उपयोग डेबिट कार्ड की तरह ही किया जाता है। इस कार्ड की सहायता से आप अपने व्यापार से जुडे़ खर्चों के लिए पैसे ले सकते हैं।