ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। कंपनियां या संगठन अपने कर्मचारियों की सुविधा के लिए ग्रुप मेडिकल कवरेज (जीएमसी) प्रदान करते हैं। यह कंपनियों के कुल मुआवजा पैकेज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जीएमसी पॉलिसी वेतनभोगी लोगों के लिए बुनियादी स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा पाने का एक अच्छा तरीका है। आमतौर पर जीएमसी का लाभ तभी तक मिलता है, जब तक आप उस कंपनी में कार्यरत हैं। क्या कभी सोचा है कि मौजूदा कंपनी छोड़ने के बाद अगर आपकी अगली कंपनी जीएमसी नहीं देती या सीमित कवर देती है तो जीएमसी का क्या होगा? कंपनी छोड़ने के बाद भी जीएमसी का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत स्वास्थ्य बीमा कवरेज को व्यक्तिगत मेडिकल पॉलिसी या फैमिली फ्लोटर प्लान में पोर्ट करा सकते हैं।