ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। टीचिंग वेकेंसी की तलाश कर रहे युवाओं के पास उत्तर मध्य रेलवे कॉलेज में शिक्षक बनने का सुनहर अवसर है। उत्तर मध्य रेलवे इण्टर कॉलेज ने प्राइमरी टीचर से लेकर टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भूगोल से लेकर इतिहास, गणित, हिन्दी, इंग्लिश, पीटीआई, म्यूजिक समेत कई विषयों को पढ़ाने के लिए बिना लिखित परीक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर मध्य रेलवे कॉलेज की यह वेकेंसी टूण्डला जिला फिरोजाबाद के लिए है। जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पद- संख्या
प्रवक्ता रसायन विज्ञान -01
प्रवक्ता भूगोल -01
प्रवक्ता अंग्रजी- 02
प्रवक्ता वाणिज्य- 01
प्रवक्ता इतिहास + नागरिकशास्त्र -01
प्रवक्ता गणित- 01
प्रवक्ता जीव विज्ञान- 01
प्रवक्ता हिन्दी- 02
प्रवक्ता अर्थशास्त्र- 01
सहायक अध्यापक संगीत- 01
सहायक अध्यापक अंग्रेजी- 01
सहायक अध्यापक गणित + विज्ञान- 03
सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान- 01
सहायक अध्यापक अंग्रेजी + भूगोल- 01
सहायक अध्यापक पीटीआई- 01
प्राइमरी टीचर – 06
बता दें कि ये सभी संविदा पर भरे जाएंगे।