संदीप सक्सेना
नई दिल्ली। आपने बीएमडब्ल्यू, रोल्स-रॉयस और मर्सिडीज बेंज जैसी विदेशी कारों के नाम सुने होंगे। ये कारें इतनी महंगी होती हैं कि आम आदमी के लिए इन्हें खरीदना एक सपने जैसा होता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इन विदेशी कारों का इंजन कोई विदेशी कंपनी नहीं, बल्कि भारत की कंपनी फोर्स मोटर्स बनाती है। वही फोर्स मोटर्स जो वैन, पिकअप ट्रक, एसयूवी आदि वाहन बनाती है। कंपनी के चेयरमैन अभय फिरोदिया हैं। अमीरी के मामले में भी 79 साल के अभय फिरोदिया काफी आगे हैं।
1958 में स्थापना
फोर्स मोटर्स की स्थापना अभय फिरोदिया के दिवंगत पिता नवलमल फिरोदिया ने साल 1958 में की थी। साल 1975 में अभय ने कंपनी की जिम्मेदारी संभाली। महाराष्ट्र में जन्मे अभय फिरोदिया ने अपनी स्कूली शिक्षा मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पूरी की। कंपनी संभालने के बाद वह 2009 तक फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर थे, इसके बाद उन्होंने अपने बेटे प्रसन्न को कारोबार सौंपने का फैसला किया। वह अब कंपनी के अध्यक्ष पद को संभाल रहे हैं।
निवेश से आता है संपत्ति का अधिकांश हिस्सा
फिरोदिया ने बड़ा हिस्सा बजाज ऑटो समेत बजाज ग्रुप की दूसरी कंपनियों में किया हुआ है। ऐसे में उनकी संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा इसी निवेश से आता है। इस समय फोर्स मोटर्स का मार्केट कैप करीब 11 हजार करोड़ रुपये है। फोर्स मोटर्स को पहले बजाज टेंपो के नाम से जाना जाता था जो बजाज परिवार के साथ इसके संयुक्त उद्यम की उत्पत्ति को दर्शाता है। इसकी स्थापना उनके दिवंगत पिता नवलमल फिरोदिया ने 1958 में की थी, जो 1968 में एक झगड़े के बाद बजाज परिवार से अलग हो गए थे।
कितनी है अभय फिरोदिया की संपत्ति?
फोर्ब्स के अनुसार अभय फिरोदिया की संपत्ति 4.6 बिलियन डॉलर (करीब 39 हजार करोड़ रुपये) है। यह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 715वें स्थान पर हैं। वहीं फोर्ब्स की भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट की बात करें तो वह 66वें नंबर पर हैं। यह लिस्ट साल 2023 के आधार पर है। वह फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष के साथ-साथ वह ऑटो पार्ट्स फॉर्म जय हिंद इंडस्ट्रीज के भी प्रमुख हैं।
ऐसी है फोर्स मोटर्स की स्थिति
फोर्स मोटर्स के एक शेयर की कीमत इस समय 8290 रुपये है। पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में इसमें 1.85 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी। पिछले 6 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 45 फीसदी का मुनाफा दिया है। वहीं एक साल का रिटर्न करीब 137 फीसदी है।
कंपनी को तिमाही के आधार पर 69 फीसदी का फायदा
यानी कंपनी ने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुने से काफी ज्यादा कर दिया है। फोर्स मोटर्स ने कुछ समय पहले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए थे। इसमें कंपनी को तिमाही के आधार पर 69 फीसदी का फायदा हुआ है।