ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत में सर्दी-जुकाम के लिए छोटे बच्चों को आमतौर पर दिए जाने वाले कुछ कफ सिरप पर बैन लगा दिया गया है। यह आदेश पिछले साल दुनियाभर में कफ सिरप से 141 बच्चों की मौत के बाद आया है। कुछ दवाएं बच्चों को जुखाम या बुखार पर मिक्स करके सिरप के रूप में दी जाती हैं। दवा निर्माताओं को आदेश में यह भी कहा गया है कि दवाओं के ऊपर चेतावनी लेबल भी होना चाहिए ताकि पता लगे कि यह दवा 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है।
पिछले साल गाम्बिया, उज्बेकिस्तान और कैमरून में जहरीले कफ सिरप से कम से कम 141 बच्चों की मौत हो गई थीं। भारत में प्रतिबंधित की जाने वाली दवाओं में क्लोफ़ेनिरामिन मैलिएट या सीपीएम और फ़िनाइलेफ़िन शामिल हैं। ये वे दवाएं हैं, जो अक्सर कॉम्बिनेशन के रूप में सामान्य सर्दी के लक्षणों के इलाज के लिए बच्चों को दी जाती हैं।