ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में जहां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धार्मिक गतिविधियां जोरों पर हैं, वहीं अन्य प्रोजेक्ट भी तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एयरपोर्ट का संचालन करने की तैयारी है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम पूरा हो गया है। इसके लिए एयरपोर्ट की टिकट बुकिंग के लिए कोड जारी कर दिया गया है।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आवंटित एवाईजे कोड से बुकिंग शुरू होगी। जल्द ही एयरपोर्ट से उड़ानें शुरु होंगी। इस काम को 15 दिसंबर तक पूरा करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके अयोध्या एयरपोर्ट का बीते दिनों निरीक्षण कर चुके हैं।
अयोध्या में प्रथम चरण में साढ़े छह हजार वर्ग मीटर का हवाई तल बनने जा रहा है। इसकी क्षमता 65000 स्क्वायर फीट और दो या तीन फ्लाइट प्रति घंटा की होगी। इसका रनवे 2200 मीटर का होगा, यानी की बोइंग 77, एयरबस 319 और एयरबस 320 हवाई अड्डे पर लैंड कर पाएंगे। इस तरह छोटे प्लेन के साथ बड़े प्लेन भी लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। शुरुआत में एयरक्राफ्ट के लिए आठ एप्रन होंगे और द्वितीय चरण के लिए कैबिनेट से जल्द स्वीकृति ली जा रही है। एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2200 मीटर से 3700 मीटर तक की जाएगी।