ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। मध्यम और कम आय वर्ग के लोग बिल्डरों की धोखाधड़ी और लेटलतीफी की वजह से नोएडा में घर खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। ये दोनों तबके शहर की विकास को रफ्तार देने वाले हैं और जरूरत भी हैं। इसको देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने खुद से कम कीमत में छोटे फ्लैट वाली ग्रुप हाउसिंग बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
अथॉरिटी की एक टीम मॉडल देखने के लिए कानपुर गई थी। टीम वापस लौट आई है। वह आगे अपनी रिपोर्ट और नोएडा के लिहाज से प्रस्ताव तैयार कर सीईओ को सौंपेगी। फिर सीईओ स्तर से इस दिशा में कवायद आगे बढ़ेगी।
अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर एसीईओ संजय खत्री की अगुवाई में टीम कानपुर गई थी। टीम ने कानपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से वहां पर बनाए गए छोटे आकार के 2 बीएचके व थ्री बीएचके फ्लैट देखे। कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (केडीए) ने किस तरह से निर्माण करवाया, आवंटन की प्रक्रिया क्या रही, डिमांड कैसे देखी गई। ये जानकारियां भी वहां की टीम से नोएडा अथॉरिटी की टीम ने हासिल की।
बात अगर नोएडा अथॉरिटी की करें, तो तीन मंजिला फ्लैट अथॉरिटी ने पहले बनवाए हैं।
आखिरी प्रॉजेक्ट था समाजवादी आवास
आखिरी प्रॉजेक्ट-2014 के बाद समाजवादी आवास का था लेकिन उन फ्लैट की कीमत मौजूदा समय में करीब 90 लाख रुपये है और बिक नहीं रहे हैं। इसी तरह अथॉरिटी के बनवाए ड्यूप्लेस फ्लैट जिनकी कीमत मौजूदा समय में 1 करोड़ रुपये के ऊपर है। इनके भी ग्राहक नहीं मिल रहे हैं।