ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) में 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए नाविक और यांत्रिक के पदों पर नौकरियां निकली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 3 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आईसीजी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जून से शुरू की थी।
वेकेंसी की संख्या
इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती के जरिए नाविक जनरल ड्यूटी और यांत्रिक के 320 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
नाविक जीडी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स/मैथ्स विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
वहीं यांत्रिक के लिए 10वीं कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं लेकिन 10वीं के साथ उनके पास इंजीनियरिंग, इलेक्टि्रक / मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन में डिप्लोमा होना भी जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 मार्च 2003 से 28 फरवरी 2007 के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल आदि स्टेज के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के दौरान सभी उम्मीदवारों को 300 रुपये एप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी के उम्मीदवार इसमें निशुल्क अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स अपना कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
– सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgept.cdac.in पर जाएं।
– इसके बाद आपको अपनी ईमेल के जरिए वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।
– अगर आप पहली बार फॉर्म भर रहे हैं तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। उसके बाद लॉगइन करें।
– लॉगइन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
– अब डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें और फीस सब्मिट कर दें।
– फॉर्म का फाइनल प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
– भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं या इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।