ब्लिट्ज ब्यूरो
अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा आलीशान बनाया जाएगा। इस पर 400 करोड़ का खर्च आएगा। यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे की ओर से इसका मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से विकास कराने में करीब चार साल से ज्यादा का वक्त लगेगा। इस संबंध में रेलवे के अफसरों ने डीएम विशाख जी. से मुलाकात की। उन्होंने रेलवे स्टेशन के विकास के हरेक बिंदु पर गहनता से मंथन किया। रेलवे अफसरों का कहना है कि रेलवे रोड एवं सेंटर प्वाइंट की तरफ की इमारत के साथ अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। स्टेशन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए द्वितीय प्रवेश द्वार के पास चहारदीवारी को और ऊंचा किया जाएगा।
जल्द ही योजना चढ़ेगी परवान
यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही सुरक्षा पर जोर रहेगा। डेढ़ साल से इस योजना पर कार्य चल रहा है, जल्द ही यह योजना परवान चढ़ेगी। -दीपक कुमार भारद्वाज डिप्टी सीपीएम, प्रयागराज मंडल।