ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पैरेंट्स को हमेशा चाहते हैं कि उनका बच्चा 12वीं के बाद मेडिकल की पढ़ाई करे। इसके लिए नीट की परीक्षा को पास करना होता है। नीट मेडिकल की पढ़ाई के लिए एक एंट्री गेट है। हम एक ऐसे ही कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बिना नीट के एडमिशन मिलता है। यहां एडमिशन मिलने पर नौकरी पाने की 100 प्रतिशत गारंटी मानी जाती है। इस कॉलेज का नाम आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग है।
बाबा फरीद विवि से संबंधित
यह कालेज जालंधर कैंट स्थित बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट (पंजाब) से संबद्ध है। यह आठ सेमेस्टर (चार वर्ष) बीएससी (नर्सिंग) डिग्री कोर्स प्रदान करता है। आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एसीएन) की स्थापना सेना की महिला आश्रितों के लिए की गई थी। भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के प्रत्येक वार्ड के लिए एक सीट आरक्षित है। यह आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत काम करता है, जो 137 आर्मी पब्लिक स्कूलों और 12 प्रोफेशनल कॉलेजों का मैनेजमेंट करता है।
एडमिशन पाने का क्राइटेरिया
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए।
ऐसे मिलेगा दाखिला
उम्मीदवारों का चयन आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जालंधर कैंट द्वारा पूरे देश में चयनित केंद्रों पर दोनों (एसीएन और आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, गुवाहाटी) के लिए संयुक्त ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाने वाली है। इस परीक्षा को पास किए बिना यहां एडमिशन नहीं मिल सकता।