ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ‘द केरला स्टोरी’ और ‘बस्तरः द नक्सल स्टोरी’ में अपनी इंटेंस एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं। इसके साथ ही ये हसीना अपने बिंदास फैशन सेंस को लेकर भी काफी पसंद की जाती हैं। अब एक बार फिर से अदा शर्मा ने अपने लुक के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है जो कि ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बना हुआ है। अदा शर्मा को हाल ही में पैपराजी ने मुंबई में स्पॉट किया।
इस दौरान हसीना साड़ी पहने काफी एलिगेंट लुक में दिखाई दे रही थी। हालांकि अदा शर्मा की इस साड़ी की कीमत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, अदा शर्मा की ये साड़ी सिर्फ और सिर्फ 15 रुपये की है। ये कीमत सुनकर हर किसी के दिमाग में मीशो जैसी साइट आ रही होगी लेकिन आपको बता दें कि अदा ने ये साड़ी ऐसी किसी भी जगह से नहीं खरीदी है। अदा शर्मा ने खुद इस साड़ी की कीमत बताई है, एक बार तो पैपराजी को इस कीमत पर यकीन नहीं हो रहा था।
ऐसे में अदा ने फिर बताया कि ये साड़ी उनकी नानी की है। अदा की नानी ने इस साड़ी को अपने गुजरे जमाने में 15 रुपये में खरीदा था। अदा शर्मा ने अपनी नानी की साड़ी को कस्टमाइज्ड ब्लाउज के साथ कैरी किया था। एक्ट्रेस का ये लुक किसी डिजाइनर के लुक को टक्क र दे रहा था। इसके साथ ही आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अदा अपनी दादी-नानी की साड़ी के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट करती दिखाई दी हैं।