ब्लिट्ज ब्यूरो
वाशिंगटन। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर को 2025 के फरवरी तक हर हाल में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर वापस ले आएंगे। नासा ने नए अपडेट में यह जानकारी दी। उन्हें वहां आठ दिनों के लिए जून में भेजा गया, लेकिन विमान में खराबी के कारण दो महीने से वे वहीं फंसे हैं।
परीक्षण मिशन पर गए थे
58 वर्षीय सुनीता और 61 वर्षीय विल्मोर जब 5 जून को आईएसएस के लिए एक परीक्षण मिशन पर रवाना हुए, तो वे आठ दिनों में घर वापस आने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन अंतरिक्ष यान में खराबी आने से पहले एक हफ्ते तक वापसी को टाला गया, फिर यह अवधि लगातार बढ़ती गई।
यह है नासा की योजना
नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा कि बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की तकनीकी खराबी को ठीक करने में समय लग सकता है। सितंबर में स्पेसएक्स के क्रू-9 मिशन के जरिये यात्रियों की वापसी कराने पर विचार हो रहा है।
नासा ने बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन पर दो डॉकिंग पोर्ट को अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कैप्सूल के समायोजित कर सकते हैं। वहां अभी दोनों पर कब्जा है। इसलिए स्पेसएक्स क्रू के आने से पहले एक को खाली करना होगा लेकिन खराबी से स्टाइरलाइनर को हटा नहीं पा रहे हैं।