ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर बन गई हैं। ग्रैंड फिनाले में सना ने रैपर नैजी को हराया। विनर के तौर पर सना को ट्रॉफी और 25 लाख रुपए मिले। ट्रॉफी जीतने के बाद सना इमोशनल हुईं और वहां मौजूद अपनी मां को गले लगा लिया।
श्रीकांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सना के साथ एक सेल्फी शेयर की, जिसमें सना ट्रॉफी पकड़े नजर आ रही हैं। रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी इस सीजन के सेकेंड रनरअप रहे। वहीं टॉप 5 फाइनलिस्ट में से कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही बाहर हो गए थे। सना ने रैपर नैजी के साथ ट्रॉफी शेयर करते हुए फोटोज खिंचवाए।