ललित दुबे
वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने के लिए भारतीय मूल की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने आवश्यक समर्थन जुटा लिया है। उनकी उम्मीदवारी पर पार्टी के चार हजार आधिकारिक प्रतिनिधियों में से 2,538 ने समर्थन जताया है।
यह आंकड़ा उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक 1,976 प्रतिनिधियों के समर्थन से अधिक है। इतना ही नहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के चंदादाताओं ने भी कमला का नाम सामने आने के बाद उत्साह दिखाया है। उन्होंने महज 24 घंटों में 8.10 करोड़ डॉलर का चंदा पार्टी फंड में दिया है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अगला चुनाव लड़ने इन्कार करते हुए कमला हैरिस को समर्थन देने की घोषणा कर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को नया मोड़ दे दिया था। चेन्नई में पैदा हुईं श्यामला गोपालन की बेटी कमला हैरिस अब अमेरिका में गौरवान्वित करने वाली दास्तां लिखने की तैयारी में हैं।
इतिहास रचेंगी कमला हैरिस
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने की औपचारिकता पूरी होने पर वह अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी। यह औपचारिकता अगस्त में होने वाले पार्टी अधिवेशन में पूरी होगी।
डेमोक्रेटिक पार्टी की नेशनल कमेटी के चेयरमैन जैमी हेरीसन ने बताया है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा सात अगस्त को होगी। नवंबर में होने वाले चुनाव में अगर वह रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को हराने में सफल होती हैं तो अमेरिका के 236 वर्षों के लोकतंत्र के इतिहास में राष्ट्रपति बनने वाली वह पहली महिला होंगी।
बेदाग छवि और शानदार रिकॉर्ड पर गर्व : कमला हैरिस
उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के हमलों का करारा जवाब देते हुए कहा कि वह महिलाओं को अपमानित करने वाले, धोखेबाज, अपने लाभ के लिए नियमों को तोड़ने वाले नेता का असली चेहरा मतदाताओं के सामने लाएंगी। वह डोनाल्ड ट्रंप जैसे लोगों को अच्छी तरह से पहचानती हैं।
सर्वे में ट्रंप से आगे निकलीं भारतवंशी
वहीं एक सर्वे में बड़ा उलटफेर सामने आया है। सर्वे के मुताबिक, कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है। हैरिस ने ट्रंप पर दो प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज कर ली है। सर्वे में ट्रंप को 42 जबकि, हैरिस ने 44 से बाजी मारी है। वहीं, 15-16 जुलाई के सर्वेक्षण में हैरिस और ट्रंप 44 प्रतिशत के साथ बराबर थे।


















