ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। वेब सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ में दाऊद इब्राहिम की बहन का किरदार करके अगर कृतिका कामरा ने खूब तालियां बटोरीं तो उसके मामा के किरदार में अभिनेता आलोक पांडे की तारीफ अब हर तरफ हो रही है। हाल ही में खबर आई थी कि कृतिका कामरा को प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मटका किंग’ में अभिनेता विजय वर्मा के साथ लीड रोल मिला है।
अब खबर यह है कि आलोक पांडे ने देश में कोकीन के सबसे बड़े रैकेट पर बनी फिल्म ‘कोकीन’ में महत्वपूर्ण भूमिका हासिल कर ली है। आलोक पांडे इस फिल्म में चर्चित अभिनेता अभिमन्यु सिंह के भाई के किरदार में नजर आएंगे। इस बारे में संपर्क किए जाने पर आलोक कहते हैं, मैं बिल्कुल वीतरागी की तरह इन दिनों किरदारों को अपना रहा हूं। किरदार के रंग में घुल जाना मेरी अदाकारी का अंदाज रहा है और मैं कोशिश करता रहूंगा कि पानी की तरह जहां जितनी जगह मिले, उतना ही फैलता रहूं।


















