ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देशभर के विश्वविद्यालय स्नातक दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी की मेरिट से सीट देने पर भरोसा जता रहे हैं। सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) यूजी 2024 को मेरिट से इस बार 261 विश्वविद्यालय दाखिला देंगे। इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, लवली यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी समेत अन्य सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी प्रमुख हैं।
एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के एक अधिकारी के मुताबिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों से 191 विश्वविद्यालय जुड़ चुके हैं।