ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला किया है। 6 जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। यह उनके शानदार 19 साल के करियर का अंत होगा।
भारतीय टीम के सबसे लंबे समय तक कप्तान रहे सुनील ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के जरिए दी। भारत फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग में ग्रुप-ए में कतर के बाद दूसरे स्थान पर है। 39 वर्षीय सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले 19 सालों में उन्होंने जो अनुभव किया है, वह “ड्यूटी, प्रेशर और अपार खुशी का एक बेहतरीन मिश्रण” रहा है।



















