ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बच्चों की परवरिश करने में मां-बाप को एक-एक कदम फूंक फूंक कर रखना होता है। उनसे जरा-सी गलती हुई नहीं कि बच्चे की पूरी जिंदगी खराब हो जाती है। यही वजह है कि मां-बाप को अपने बच्चों की परवरिश में बहुत एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है।
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने भी बच्चों की परवरिश को लेकर एक ऐसी बात कही है जो हर पैरेंट्स को समझ आनी चाहिए।
जया किशोरी अपनी एक स्पीच में कह रही हैं कि मां-बाप बच्चों के सामने बुरी तरह से लड़ते हैं और एक-दूसरे के साथ बहुत गलत तरीके से पेश आते हैं। बच्चों पर इसका गलत असर पड़ता है। जब लड़कियां अपने पिता को अपनी मां पर अत्याचार करते हुए देखती हैं, तो उन्हें लगता है कि ये नॉर्मल है। यूथ इस वजह से शादी तक से भागने लगे हैं। अगर पति-पत्नी की आपस में बन नहीं रही है, तो वो दोनों एक-दूसरे से अलग हो जाएं और बच्चों की जिंदगी को संवारने की कोशिश करें।



















