ब्लिट्ज ब्यूरो
कानपुर। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (केएससीएल) को प्रगति मैदान नई दिल्ली में विरासत, वास्तुकला, स्थलाकृति संरक्षण अवॉर्ड मिला है। केएससीएल के सीईओ व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। प्रगति मैदान में आयोजित 9वें स्मार्ट सिटी इंडिया एक्सपो में स्मार्ट सिटी इंडिया पुरस्कार भी वितरित किए गए।
केएससीएल के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बनाए गए डायरेक्ट्रेट पैवेलियन और विजिटर गैलरी को सर्वश्रेष्ठ विरासत एवं संरक्षण पुरस्कार, स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड से नवाजा गया है। यह पुरस्कार इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑगनाईजेशन के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप सिंह खरोला, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय की संयुक्त सचिव ए धनलक्ष्मी, मॉस्को सरकार मंत्रालय (रूस) के सरगे सेरमिन, एक्जीबिशन्स इंडिया ग्रुप की एमडी चंद्रिका बेही ने केएससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन को दिया।
देशभर की स्मार्ट सिटी को अलग-अलग श्रेणियों के पुरस्कार दिए गए। इसमें सभी 100 स्मार्ट सिटियों के साथ-साथ टेक्नोलॉजी पार्टनर, इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभी स्मार्ट सिटीज ने अपने शहर में डेवलप की गई परियोजनाओं को प्रदर्शित किया।

क्रिकेट म्यूजियम में रखा है सचिन तेंदुलकर का बैट
केएससीएल के सीईओ ने बताया कि ग्रीनपार्क में डायरेक्ट्रेट पवेलियन और विजिटर गैलरी का मुख्य उद्देश्य खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। विजिटर गैलरी के साथ ही यहां और देश के क्रिकेट इतिहास को दर्शाने, आमजनमानस तक जानकारी पहुंचाने के लिए क्रिकेट म्यूजियम का निर्माण कराया गया है।
50,000 से ज्यादा लोग इसका कर चुके हैं भ्रमण। इसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हस्ताक्षर वाले बैट सहित कई क्रिकेट खिलाड़ियों के बैट, बॉल, टीशर्ट के साथ-साथ क्रिकेट के इतिहास की जानकारी संकलित है। ग्रीन पार्क में स्वचालित क्रिकेट सेमुलेटर बनाया गया है। ऑडियो विजुअल रूम तैयार किया गया है। इसके साथ ही बुक कैफे, रेस्टोरेंट का निर्माण भी डायरेक्ट्रेट पैवेलियन में किया गया है।



















