ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के डायरेक्टर जनरल का जिम्मा पहली बार एक महिला को सौंपा गया है। राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस ऑफिसर नीना सिंह को ये जिम्मेदारी मिली है। पूरे देश के एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो और अन्य सरकारी भवनों की सिक्योरिटी उन्हीं के जिम्मे है। नीना राजस्थान पुलिस की पहली महिला डीजी भी रह चुकी हैं।
नीना सिंह फिलहाल सीआईएसएफ की स्पेशल डीजी की पोस्ट पर थीं। वे 2021 में सीआईएसएफ से जुड़ी थीं।
नीना सिंह 2013 से 2018 के बीच सीबीआई की जॉइंट डायरेक्टर पद पर थीं। इस दौरान उन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस पर काम किया। उन्हें 2020 में अति उत्कृष्टता सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया था।
– सीबीआई की जॉइंट डायरेक्टर रहीं, अति उत्कृष्टता सेवा मेडल मिला
– शीना बोरा मर्डर, जिया खान सुसाइड जैसे हाईप्रोफाइल केस से जुड़ी थीं
नीना सिंह नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ दो रिसर्च पेपर भी लिख चुकी हैं।
नीना सिंह की विशेष उपलब्धियां
नीना सिंह 2000 में राजस्थान महिला आयोग के सदस्य सचिव के रूप में तैनात थीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए आउटरीच प्रोग्राम डिजाइन किया था। इसमें आयोग के मेंबर अलग-अलग जिलों में जाकर महिलाओं से बात कर उनकी परेशानियों को सुनते थे और हल करने की कोशिश करते थे।
पुलिस पब्लिक प्रोजेक्ट
नीना सिंह ने 2005-2006 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए पुलिस स्टेशनों को पब्लिक के लिए सहज बनाने के प्रोजेक्ट पर काम किया था।
नीना सिंह के पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं। वे कोरोना महामारी की पहली लहर में राजस्थान में प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) थे। वे फिलहाल केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय में सेक्रेटरी हैं।


















