ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आगामी दिनों में राजस्थान का रेल परिवहन का चित्र बदल जाएगा। 8 नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी और 7 लाइनें दोहरी होंगी। 9714.28 करोड़ रुपये का बजट उत्तर पश्चिम रेलवे को रेल परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए दिया गया है। पिछले वर्ष 8636.85 करोड़ रुपये से यह 12.47 करोड़ रुपये अधिक है।
बजट में नई लाइनों के लिए 1438 करोड़, गेज परिवर्तन के लिए 129 करोड़ और डबलिंग के लिए 925 करोड़ रुपये शामिल हैं। 152 किमी मारवाड़-मावली रेलवे खंड का गेज बदलने के लिए 75 करोड़ दिए गए हैं। विद्युतीकरण को 990 करोड़ का प्रावधान किया गया है।




















