ब्लिट्ज ब्यूरो
अगरतला। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज को अपनी एमबीबीएस की सीटों को 100 से 150 सीटों तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बड़ी अचीवमेंट है, क्योंकि यह हमारे राज्य के इच्छुक मेडिकल छात्रों को डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए पर्याप्त मौके दे रही है।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि बढ़ी हुई 50 सीटों के लिए एडमिशन इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा। एजीएमसी ने 2005 में 100 एमबीबीएस सीटों के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की वेबसाइट के मुताबिक देश में सरकारी और प्राइवेट कुल 706 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 109145 सीटें हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाकर 56385 हो गई हैं। हालांकि यह बढ़ोतरी पिछले 15 सालों में सबसे अधिक है।