ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। खाालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर बेबुनियाद आरोप लगा रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ अब भारत ने बड़ा पलटवार किया है। भारत ने कनाडा से कहा है कि वह अपने 41 राजनयिकों को दस अक्तूबर तक वापस बुला ले। भारत ने यह भी कहा है कि अगर कनाडा ऐसा नहीं करता है, तो इन राजनयिकों को भारत में राजनयिक छूट भी नहीं मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक अभी कनाडा में भारत के कम राजनयिक हैं और मोदी सरकार ने अब कनाडा को भी इतने ही राजनयिक रखने के लिए कहा है। भारत के इस कदम से कनाडा को बड़ा झटका लगने जा रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने जस्टिन ट्रूडो के बयान और एक भारतीय अधिकारी को वापस भेजे जाने के बाद अब कनाडा के खिलाफ जोरदार कदम उठाया है। कनाडा ने अपने उच्चायोग में भारत से बहुत ज्यादा राजनयिक रखे हैं और उसका कहना है कि 13 लाख की तादाद में कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के लिए यह जरूरी है। इससे उन्हें काउंसलर एक्सेस मिलने में आसानी होती है। कनाडा के अभी 62 राजनयिक भारत में मौजूद हैं।
हम विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहते
भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर विवाद जारी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। हम नई दिल्ली के साथ जिम्मेदारी पूर्वक और रचनात्मक ढंग से से जुड़ना जारी रखेंगे। हम भारत में कनाडाई परिवारों की मदद के लिए वहां मौजूद रहना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल भारत में कनाडा के 62 राजनयिक हैं, जिसे घटाकर मोदी सरकार ने 21 करने के लिए कहा है।