ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जीडी भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक इस भर्ती के जरिए 260 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट joinindian coastguard.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2024 को शाम 5:30 तक है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां नॉर्थ रीजन सहित अन्य क्षेत्र में की जाएगी। डिटेल्स के मुताबिक भर्ती के जरिए नॉर्थ रीजन में 79 पद, वेस्ट रीजन में 66 पद, नॉर्थ ईस्ट रीजन में 68 पद, ईस्ट रीजन में 33 पद, नॉर्थ वेस्ट रीजन में 12 पद, अंडमान एवं निकोबार रीजन में 3 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 12वीं पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

















