ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इस साल दो दर्जन से ज्यादा ग्लोबल ब्रांड भारत में स्टोर खोलेंगे। इनमें सबसे ज्यादा फूड एंड बेवरेज कंपनियां होंगी। यह हर साल भारत आने वाले ग्लोबल ब्रांड की औसत संख्या से दोगुना है। दरअसल दुनिया के टॉप-5 कंज्यूमर मार्केट में शुमार भारत में उपभोक्ता खर्च बढ़ रहा है।
आबादी के मामले में भी भारत टॉप पर है। इसके चलते ग्लोबल कंपनियों को यहां बड़ा मौका नजर आ रहा है। इस साल भारत का रुख कर रहे ग्लोबल ब्रांड की संख्या (24+) एक दशक में सबसे बड़ी है।
इनमें डनहिल, रोबर्टो कैवाली, लावाजा, अरमानी कैफे और फुट लॉकर शामिल हैं। एस टर्टल के सीईओ नितिन छाबड़ा के मुताबिक इस और अगले दशक में भारत कंज्यूमर कंपनियों के लिहाज से सबसे अच्छा बाजार साबित होने वाला है।