शुभांगी सिंह
नई दिल्ली। भारत में 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट्स का संचालन शुरू हो सकता है। मोदी सरकार की योजना के मुताबिक, आर्थिक विकास को गति देने के लिए अगले 5 साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की संख्या दोगुनी की जाएगी । ऐसेे में देश में छोटे शहरों और गांवों को जोड़ने वाले 1000 नए हवाई रूट्स बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।
विमान बेड़ों की संख्या दोगुनी होगी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एक मह्त्वपूर्ण बैठक में 2025 तक की इन्फ्रास्ट्रक्चर जरूरतों पर चर्चा हुई। इसमें नए एयरपोर्ट्स शुरू करने के साथ हर साल 600 पायलट्स स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित करने का प्रस्ताव पेश किया गया। इसके अलावा 5 साल में विमान बेड़ों की संख्या दोगुनी कर 1200 तक पहुंचाने पर भी बात हुई। बैठक में सरकार ने अगले 5 साल में नए एयरपोर्ट तैयार करने के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर (71 लाख करोड़ रुपए) के निवेश का वादा किया।
एयरक्राफ्ट फाइनेंसिंग बिजनेस
मीटिंग में मौजूद एक अफसर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि चर्चा के दौरान भारत में एयरक्राफ्ट फाइनेंसिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कदमों पर भी जानकारी मांगी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्थव्यवस्था को गति देने और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की संख्या दोगुनी करना चाहते हैं। हालांकि, भारत की एयरपोर्ट बढ़ाने की योजना अब भी चीन से पीछे है। चीन ने 2035 तक 450 कॉमर्शियल एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा है। भारत में तीन साल पहले तक 450 रनवे में से सिर्फ 75 ही ऑपरेशन में थे। इसकी एक वजह यह थी कि बड़ी एयरलाइन कंपनियां छोटे शहरों तक उड़ान नहीं भर रही थीं। हालांकि, उड़ान योजना के तहत सरकार से सब्सिडी मिलने के बाद ऑपरेशनल रनवे की संख्या बढ़ी है। हालिया समय में देश के एविएशन मैप में 38 एयरपोर्ट जुड़े हैं। इसके अलावा कुछ एयरलाइन्स से 63 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट शुरू करने के लिए अनुबंध किए गए हैं।