लखनऊ। महज 15 वर्ष की प्रीति स्मिता भोई ने 40 किलो भार वर्ग में कुल 133 किलो वजन उठाकर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने लीमा (पेरू) में यूथ विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और टोटल के स्वर्ण जीते।
भारोत्तोलन में पहली बार यूथ वर्ग में किसी वेटलिफ्टर ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। भोई ने स्नैच में 57, क्लीन एंड जर्क में 76 किलो व कुल 133 किलो भार उठाया। अंतरराष्ट्रीय वेटिलिफ्टिग फेडरेशन ने क्लीन एंड जर्क में 75 किलो का स्टैंडर्ड तय किया था। भोई ने 76 किलो उठ