ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आजादी का जश्न मनाने के लिए इस बार भी घर-घर तिरंगा फहराने के अभियान की तैयारी शुरू हो गई है। सरकार 13-15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है।
पिछली बार की तरह भारतीय डाक विभाग तिरंगे का जश्न मनाने के लिए अपने 1.6 लाख डाकघरों के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री करेगा। लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और भारत की यात्रा के लिए गर्व की भावना पैदा करने के लिए भारत सरकार ने अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है।
यह अभियान 2022 में बेहद सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और 6 करोड़ लोगों ने एचजीटी वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की। वहीं इस मुहिम में डाक विभाग (डीओपी) का भी योगदान रहा, जिसने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया और देश के सुदूर कोने तक राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित की। डाकघरों में झंडे की बिक्री जल्द ही शुरू हो जाएगी और नागरिक अपने नजदीकी डाकघर में जाकर झंडा खरीद सकते हैं। नागरिक इस विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा (www.epostoffice.gov.in) के माध्यम से भी राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकेंगे।
राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम से नागरिकों को जोड़ने के लिए डाकघर कई जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित करेगा। नागरिक इन गतिविधियों में भाग ले सकते हैं और इस महान पहल का हिस्सा बन सकते हैं। नागरिक अपने घरों और कार्यालयों पर फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी ले सकते हैं, हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं।