ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विद्यार्थियों को दाखिला उनके सीयूईटी स्कोर (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट) के आधार पर ही मिलेगा, लेकिन दाखिला प्रक्रिया में बारहवीं के अंकों का भी महत्व है।
दरअसल यदि एक से अधिक विद्यार्थियों के सीयूईटी स्कोर समान होंगे तो टाई ब्रेकिंग की स्थिति बनेगी। तब प्रशासन दाखिले के लिए बारहवीं के अंकों को देखेगा। जिसके भी अंक अधिक होंगे, उसे सीट का आवंटन कर दिया जाएगा। ऐसे में डीयू ने विद्यार्थियों को जारी आवेदन प्रक्रिया में बारहवीं के अंक ध्यान से भरने की सलाह दी है।