ब्लिट्ज ब्यूरो
बारामुला। बारामुला की 10,000 युवतियों ने कशूर रिवाज सांस्कृतिक उत्सव में सबसे बड़ा कश्मीरी लोक नृत्य प्रस्तुत करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यूनिवर्सल रिकॉर्ड्स फोरम ने इसे विश्व रिकॉर्ड के रूप में मान्यता दी है। आयोजन सेना की डैगर डिवीजन, बारामुला जिला प्रशासन और इंद्राणी बालन फाउंडेशन ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया था।
प्रो. शौकत अली इंडोर स्टेडियम में पारंपरिक नृत्य, संगीत, सुलेख और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से कश्मीर की परंपराएं देखने को मिलीं। मुख्य आकर्षण रौफ नृत्य रहा। एक प्रतिभागी ने बताया कि हम एक महीने से अभ्यास कर रहे थे।