ब्लिट्ज ब्यूरो
दुबई। एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन अपने यात्रियों के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों के पास कम सामान के साथ यात्रा करने पर फ्लाइट टिकट पर बचत करने का विकल्प होगा। एयर इंडिया ने न्यू फेयर फैमिली लॉन्च किया है। इसमें चार नई किराया श्रेणियां हैं जो संयुक्त अरब अमीरात और अन्य अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानों पर लागू होती हैं। ये श्रेणियां हैं- एक्सप्रेस लाइट, एक्सप्रेस वैल्यू, एक्सप्रेस फ्लेक्स और एक्सप्रेस बिज।
– एक्सप्रेस लाइट ऑफर में एयरलाइन केवल केबिन बैगेज किराए की पेशकश करता है, जो एयरलाइन के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सबसे किफायती रहेगा।
– एक्सप्रेस वैल्यू में 15 किलोग्राम चेक-इन बैग किराए की छूट होगी।
– एक्सप्रेस फ्लेक्स बिना किसी परिवर्तन शुल्क के असीमित परिवर्तन प्रदान करता है।
– एक्सप्रेस बिज ऑफर बिजनेस क्लास सीट, कॉम्पलीमेंट्री खाना भोजन और दूसरी प्राइमरी सर्विस देता है।
कम सामान वाले यात्रियों के लिए भी ऑफर
एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन ने यूएई के उन यात्रियों के लिए एक्सप्रेस लाइट ऑफर दिया था, जो बिना चेक-इन बैगेज के यात्रा करना चाहते हैं। एयरलाइन ने उन यात्रियों के लिए किराए में छूट की घोषणा की है जो बिना चेक-इन बैगेज के यात्रा करना चाहते हैं। यानी अगर आपके पास सामान कम है तो आप इस छूट का फायदा उठा सकते हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस पहले से ही भारत में 70 से अधिक मार्गों पर बिज सीटों के साथ उड़ानें संचालित कर रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा था कि संयुक्त अरब अमीरात सहित खाड़ी क्षेत्र में यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है।




















