ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। एक्वा लाइन के सेक्टर-142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच बनने वाली नई मेट्रो लाइन के विस्तार को लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने अहम फैसले लिए हैं। सेक्टर-142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच पांच की जगह 8 मेट्रो स्टेशन बनाने पर मुहर लगाई गई है। मेट्रो के रूट की बात करें तो मेट्रो एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के साथ चलेगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए मेट्रो के दोनों ओर फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। एक एफओबी एक्सप्रेसवे पार कर दूसरी तरफ के सेक्टर से मेट्रो रूट की कनेक्टिविटी देगा। दूसरा एफओबी एक्सप्रेसवे के अंदर की तरफ के जो सेक्टर हैं, वहां के यात्रियों को सीधे जोड़ेगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों यात्री दिल्ली आसानी से पहुंच सकेंगे।
यहां से गुजरेगी मेट्रो
नोएडा प्राधिकरण और मेट्रो अधिकारियों की बैठक में रूट फाइनल होने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेट्रो की सुविधा देने के लिए प्लान बनाया गया। नए मेट्रो स्टेशन की लोकेशन और नाम को लेकर एनएमआरसी और दिल्ली मेट्रो की अगली बैठक में मुहर लगाएंगे। फिलहाल स्टेशन की लोकेशन तय करने के लिए कंसल्टेंट की भी मदद ली जा रही है। एनएमआरसी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-142 के बाद सेक्टर-125 फिर सेक्टर-97, 98 और सेक्टर-91 से होते हुए बॉटनिकल गार्डन को इस मेट्रो रूट से जोड़ा जाएगा। अधिकारियों की कोशिश है कि मेट्रो की सेवा अधिक सेक्टरों के बीच में हो।
11 स्टेशन का था प्रस्ताव
अधिकारियों ने बताया कि एक्वा लाइन के सेक्टर -142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच बनने वाली नई मेट्रो लाइन पर कितने मेट्रो स्टेशन हों, इसको लेकर बैठक में अहम फैसले लिए गए । मेट्रो रूट पर 8 स्टेशन बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। पहले इस रूट पर 11 स्टेशन का प्रस्ताव बनाया गया था, लेकिन इतने ज्यादा स्टेशन होने पर यात्रा में समय और भी ज्यादा लगता। इसलिए स्टेशन की संख्या पांच करने पर विचार किया गया, लेकिन फिर स्टेशन कम हो जाने की बात सामने आई। आखिर में 8 स्टेशन पर मुहर लगा दी गई । इन मेट्रो स्टेशनों पर बड़े क्षेत्रफल में सरफेस पार्किंग के लिए रिजर्व किया जाएगा।
कनेक्टिविटी में होगा फायदा
बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 स्टेशन जुड़ने के बाद ग्रेटर नोएडा या नोएडा ही नहीं बल्कि दिल्ली के निवासियों को भी बेहद फायदा होगा। कनेक्टिविटी और भी तेज होगी। यहां पर नई मेट्रो लाइन का इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। फिलहाल लोगों को ग्रेटर नोएडा से बॉटनिकल गार्डन आने के लिए विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस लाइन के बनने के बाद ग्रेटर नोएडा और नोएडा आवागमन में कोई भी दिक्क त नहीं होगी। इस रूट पर सामान्य मेट्रो चलाई जाएंगी। इस लाइन पर करीब 10 लाख लोग हर महीने सफर करेंगे।