ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। 21 से 31 मई के बीच आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2023-24 की परीक्षा के लिए केंद्र चुनने का काम शुरू हो गया है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। एकेडेमिक सेशन 2023-24 के लिए सीयूईटी (यूजी) की परीक्षा के लिए पूरे देश में 1000 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। यूजीसी का मानना है कि अगले सेशन से और अधिक निजी, राज्य संचालित और डीम्ड विश्वविद्यालय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में हिस्सा लेंगे। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 के पहले हफ्ते में शुरू होगी। वहीं सीयूईटी-पीजी 2023 जून 2023 के पहले या दूसरे हफ्ते में आयोजित होने की उम्मीद है। सीयूईटी-यूजी के रिजल्ट जून 2023 के तीसरे हफ्ते में और सीयूईटी-पीजी के रिजल्ट जुलाई 2023 के पहले हप्ते में घोषित हो सकते हैं। सीयूईटी-पीजी 2023 के संभावित कार्यक्रम की घोषणा अगले हफ्ते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा की जाएगी।