संदीप सक्सेना
नई दिल्ली । एसआरएमआईएसटी एनसीआर मोदीनगर परिसर ने नारी शक्ति और समाज के उत्थान व कल्याण में नारी के अनुकरणीय योगदान से सभी को परिचित करवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ दूरदर्शी नेता और एसआरएमआईएसटी के संस्थापक चांसलर डॉ. टी.आर पारिवेंधर, निदेशक डॉ. संजय विश्वनाथन, डीन कैंपस डॉ. नवीन अहलावत और विभिन्न विभागों के एचओडी की उपस्थिति में हुई। । मुख्य परीक्षा समन्वयक डॉ. रंजना दुबे ने स्वागत भाषण दिया। डॉ रंजना दुबे ने उन महिलाओं के लिए विशेष आभार व्यक्त किया जो समाज को बदलने के लिए वास्तव में समर्पित हैं ।
इस अवसर पर विधायक मोदीनगर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू शिवाच, अनुविभागीय मजिस्ट्रेट मोदीनगर श्रीमती शुभांगी शुक्ला, मेंटोरएक्सआई की सीईओ और सह-संस्थापक- संस्थापक-रेवअप लाइव स्किल्स यूनिट डाक्टर नैंसी जुनेजा, आर सिस्टम्स इंटरनेशनल लिमिटेड की सहायक महाप्रबंधक पूनम छिकारा, क्षेत्रीय प्रमुख, सौर ऊर्जा फ्रोनियस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सुश्री शिवी जिंदल और सुश्री श्रुति गुप्ता चंद्र आदि ने मुख्य भाषण दिया। समाज में महिलाओं की दशा सुधारने, कायाकल्प करने के लिए रूढ़िवादी विचारों की सभी बेड़ियों को तोड़ने के विविध आयामों पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि डॉ. मंजू शिवाच ने समाज उत्थान के क्षेत्र में महिलाओं के कई अनुकरणीय योगदानों की पहचान की। उनके संबोधन का सार यह रहा कि समाज में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए प्रभावी रूप से काम किया जाना चाहिए। तभी नारी सबला बनेगी।
इस अवसर पर कला और विज्ञान के विभिन्न क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाली विशिष्ट महिलाओं को एसआरएमआईएसटी के संस्थापक कुलाधिपति टी आर पर्रीवेंधर द्वारा सम्मानित किया गया और पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्थापक कुलाधिपति ने भी नारी उत्थान की मुहिम में अपने दूरदर्शी विचारों को साझा किया।
इस अवसर पर पैनल चर्चा हुई जिसका शीर्षक था ‘सतत कल के लिए लैंगिक समानता आज’।
डॉ. निधि त्यागी, सुश्री धनुसिया, सुश्री सोनिया पाल, सुश्री शेफ मीना, श्रीमती सुरेंद्री को ‘द वीमेन वर्थ अवार्ड’ 2023 प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर आंचल मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।