ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। मथुरा-वृंदावन के पास बनने वाली राया हेरिटेज सिटी को विश्वस्तरीय तर्ज पर तैयार किया जाएगा। इसको सीधे ग्रेटर नोएडा और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। इस हेरिटेज सिटी को यूनेस्को की तर्ज पर तैयार करने की योजना है। राया हैरिटेज सिटी को अहमदाबाद और जयपुर से भी बेहतर बनाया जाएगा। इसकी डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। इसके बाद अब इसके निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है। राया हेरिटेज सिटी को 9,350 हेक्टेयर क्षेत्र में बसाया जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए यह खुशी की बात है कि इसके जरिए वृंदावन को सीधे परीचौक और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा।
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सिटी तक पहुंचने के लिए ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 168 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए वृंदावन तक 7 किलोमीटर लंबा और गोकुल तक 12 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके जरिए दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग यहां तक आसानी से पहुंच सकेंगे और बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।
इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास सिटी
इसको इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास शहर के रूप में बसाया जाएगा। इसके साथ ही राया हेरीटेज सिटी में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े सभी गांवों को जोड़ा जाएगा। वहीं, वृंदावन में टूरिस्ट जोन बनाए जाने की भी योजना है।
ट्रांसपोर्ट नगर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हेरिटेज सिटी में आर्ट म्यजियम और कथावाच न्यायालय बनाए जाएंगे। इनमें श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा, गीता आदि सुन सकेंगे। इसके साथ ही यहां कमर्शियल और हॉस्पिटैलिटी की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। वाहनों की पार्किंग के लिए करीब 1,393 हेक्टेयर भूमि में ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाएगा।
कितनी लागत
बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे के निर्माण पर करीब 800 और हेरीटेज सिटी पर करीब 5,470 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। एक्सप्रेस वे