ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज विगत दिनों भारत में थे। उनके दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और रक्षा संबंधों को मजबूत करना था। 10 मार्च को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में संयुक्त प्रेस मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने कई अहम मुद्दों पर निष्कर्ष बताए।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में उनका आगमन होली के दिन हुआ और हमने मिलकर क्रिकेट के मैदान में समय बिताया। उन्होंने कहा कि हमने सुरक्षा सहयोग के बारे में बातचीत की और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी विस्तार से बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के मंदिरों पर हमले की खबरें आ रही हैं, जो कि चिंताजनक है।
उन्होंने बताया कि इस पर भी पीएम अल्बनीज से विस्तार से चर्चा हुई, जिस पर ऑस्ट्रेलिया की सरकार मजबूती से काम करेगी। साथ ही मोदी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को और ज्यादा मजबूत करने के मुद्दे पर भी बात हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि सप्लाई चेन को बढ़ाने पर भी हमने बातचीत की है और हम सोलर एनर्जी में भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों ही देश क्वाड ग्रुप के सदस्य हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने प्रेस मीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मैं हमारे महत्वाकांक्षी व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम इस साल इसे अंतिम रूप देने में सक्षम होंगे। ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई इस बातचीत को पीएम नरेंद्र मोदी की खेल कूटनीति के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच का लुत्फ उठाया था।