ब्लिट्ज विशेष
मुंबई| अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर इन दिनों डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की एक फिल्म के लिए काम कर रहे हैं। अभी तक इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ था। अब एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को टाइटल मिल गया है। इस फिल्म का नाम ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ होगा। अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म को वासु भगनानी और जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ की यूके में शूटिंग
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ एक आउट एंड आउट कॉमेडी है और इस फिल्म का नाम भी इस बात की तरफ इशारा करता है। ये एक हीरो की कहानी है और उसके लव ट्रांयगल में फंसने पर ह्यूमर पैदा करती है। फिल्म को बड़े पैमाने पर यूके में शूट किया गया है और आखिरी शेड्यूल कुछ हफ्ते में खत्म हो जाएगा।
‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ की रिलीज
फिल्म की इस साल के आखिरी में शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है। ये फिल्म साल 2023 के बीच में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताते चलें कि ये पहला मौका होगा जब अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर किसी फिल्म में एक साथ काम करते नजर आएंगे।