ब्लिट्ज ब्यूरो
कैलिफोर्निया। भारतीय मूल की न्यायाधीश शमा हाकिम मेसीवाला को अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत की डिस्िट्रक्ट कोर्ट में सर्वसम्मति से एसोसिएट जज नामित किया गया है। कैलिफोर्निया की न्यायिक परिषद ने यह जानकारी दी। सैक्रामेंटो शहर में अपील के तीसरे जिला न्यायालय के सहयोगी न्यायाधीश के रूप में मेसीवाला की नियुक्ति की पुष्टि कैलिफोर्निया सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पेट्रीसिया ग्युरेरो ने की थी।
मेसीवाला ने 2017 से सैक्रामेंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट जज के रूप में काम किया है। वह 2013 से कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, डेविस स्कूल ऑफ लॉ में सहायक प्रोफेसर पद पर हैं और 2004 से 2017 तक थर्ड डिस्िट्रक्ट कोर्ट ऑफ अपील में न्यायिक वकील थीं।