ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बिग बॉस 16 के फिनाले से पहले अभिनेत्री टीना दत्ता बिग बॉस के घर से बेघर हो गईं लेिकन चर्चा है कि उसे एक बड़ी तेलुगू फिल्म का ऑफर मिला है। टीना दत्ता घर में काफी समय तक टिकी रहीं। साथ ही, शालीन भनोट के साथ अपने संबंधों को लेकर काफी गरमा गरम चर्चा में रहीं। टीना ने अपनी ‘बिग बॉस’ जर्नी, शालीन से अपने रिश्ते और आगे की योजना पर रोशनी डाली। टीना ने कहा कि बिलकुल नहीं सोचा था कि फिनाले के करीब पहुंचकर निकल जाऊंगी। मेरे हिसाब से मैं बहुत अच्छा खेल खेल रही थी, मेरे खुद के ओपीनियन होते थे, खुद के पॉइंट ऑफ व्यू होते थे, बहुत ही स्ट्रांग होकर हर पल बिताया।
